हल्द्वानी( उत्तराखंड ) घटना में मारे गए 5 लोग कौन थे ?
हल्द्वानी हिंसा का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाते हुए आईयूएमएल सांसद ई टी मोहम्मद बशीर ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, नहीं तो देश को नुकसान होगा. कांग्रेस सरकार के समय अर्थव्यवस्था बुरी हालात पर केन्द्र सरकार द्वारा जारी श्वेत पत्र पर चर्चा में भाग लेते हुए सांसद मोहम्मद बशीर ने कहा कि जब मैं शुक्रवार को मस्जिद में नमाज अदा करने गया तो वहां लोगों को उत्तराखंड के घटना के कारण रोते हुए पाया जिससे मुझे लगा की आने वाले समय में बहुत बड़ा खतरा हो सकता है उत्तराखंड में बने अवैध मदरसे और मस्जिदों पर जब बोलडोज़र चला तो वह के लोगो ने जम के विरोध किया |
हल्द्वानी के इस घटना में एक ही परिवार के दो सदस्य मारे गए जिसमे से एक पिता और पुत्र थे जिसमे 16 साल का अनश और 24 साल का जयप्रकाश मारा गया |
जिसको पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया जिसमे पहचान की गई जिसमे फईम (30) साल , दूसरा जाहिद उर्फ़ जानी (45 ) तीसरा जो क जानी का पुत्र अनस (16) साल चौथा सीवान (22) पांचवा प्रकाश (24) और 300 सौ लोगो को एडमिट किया गया|