क्लोन साईबर क्राइम से बचे -:
क्लोन साईबर क्राइम आज कल का सबसे बड़ा और मार्केट में नया फ्रॉड आया है जिससे लोगो को बड़ा चुना लगा रहे जिसमे लोग उनको किसी खास जैसे की बच्चे और रिश्तेदार की आवाज की नकल कर रहे और लोगो को गुमराह कर है l
जाने ठग क्या कह कर पैसे ले रहे है?
ठगो का नया जाल आया है जिससे लोग आसनी से उनके जाल में फस जा रहे है अभी हाल में दिल्ली में 3 मामले सामने आए है जिसमे ठगो ने उनके बच्चो को मोहरा बनाया जिसमे कुछ लोगो ने तो इस जाल का हिस्सा भी बन गए और इन ठगो द्वारा ठग लिए गए जिसमे बताया गया की इनका बच्चा एक जुर्म का सीकर हुआ जो बलात्कार के जुर्म पकड़ा गया है या तो फिर ये बोलेंगे की वह किसी बड़े गिरोह का सीकर हो गया है और मैं पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं अगर आप अपने बच्चे को बचाना चाहते है तो आप 30…या उससे ज्यादा कुछ पैसे की डिमांड करेंगे की आप मुझे paytm या upi कर दो और मैं आपके बच्चे को छोड़ दूंगा ।
कैसे बचे ठगो से और रहे सावधान ?
आप इस मुसीबत से बचने के लिए कभी भी अपनी पोस्ट तत्काल की न डाले अगर आपको डालना है तो 1-2 से दिन बाद डाले इससे आप इस घटना से बच सकते है क्योंकि इससे ठगो को आपकी तत्काल इस्थिति का पता नही चलेगा और वो आपके मां बाप को ठग नही पाएंगे